News Room Post

India vs Pak Asia Cup 2022: जो आज तक किसी ने नहीं किया वो करेंगे कोहली, पाकिस्तान के खिलाफ बनाएंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

virat kohli 2

नई दिल्ली। उपमहाद्वीप की टीमों के बीच खेला जाना वाला सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। बीते कल  27 अगस्त को एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट रहते शिकस्त दी। अब इसके ठीक एक दिन बाद यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। इस बार एशिया कप में  उपमहाद्वीप की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए और बी हैं और प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें शामिल हैं। एशिया कप में जिस पर दुनियाभर की नजरें है वो भारत-पाकिस्तान का मैच हैं और इसी मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विरोट कोहली के लिए एशिया कप में पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला बेहद खास होने वाला है।

विराट लगाएंगे अनोखा शतक

एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय रन मशीन के नाम के मशहूर विराट कोहली पर रहने वाली हैं। एक महीने के लंबे वक्त के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरने वाले हैं। इस दौरान फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होने वाली हैं। इसके अलावा आज के मैच में विराट कोहली एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं और ये रिकॉर्ड उनके शतक को लेकर है। ये शतक कोई रनों वाला नहीं, बल्कि मैचों वाला है। बता दें कि एशिया कप में आज जब कोहील पाकिस्तान के साथ मुकाबले में उतरेंगे तो ये उनका 100वां टी-20 मुकाबला होगा। इससे भी खास बात ये है कि विराट ने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने वाले हैं।

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे दिग्गज खिलाड़ी में से एक विराट कोहली ने साल 2008 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद से विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार ही टीम का हिस्सा बने रहे। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के साथ मुकाबले के बाद ये महान खिलाड़ी एक मात्र ऐसा भारतीय क्रिकेटर बन जाएगा, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी-20 में 100 मुकाबले खेले हो। इसके अलावा यदि भारत के लिहाज से सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर की बात करें को वो हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित ने कुल 132 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने वडने में भी 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनके टेस्ट मैच की संख्या केवल 45 मैच ही है।

Exit mobile version