News Room Post

Virat Kohli golden duck: कोहली को लगी बुरी नजर, IPL में तीसरी बार ‘गोल्डन डक’ के हुए शिकार

virat kohli

नई दिल्ली। रन मशीन कहें जाने वाले कोहली इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इस आईपीएल 2022 में भी उनका कुछ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मैच में वो पहली बॉल पर आउट हो गए हैं। इस सीजन में तीन बार वो पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार होने के बाद जब विराट कोहली की पैवेलियन की ओर वापस जाते वक्त चेहरे पर हल्की मुस्कान थी और वो समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर उनके साथ क्या हो रहा है।

IPL 2022 में विराट कोहली कप्तानी नहीं कर रहे हैं। इस बार के सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में कोहली को उम्मीद थी कि वो इस बार खुल कर खेल सकेंगे, लेकिन अभी तक वो ऐसा नहीं कर पाए हैं। रविवार को हुए मैच के दौरान विराट कोहली एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए। इस सीजन में विराट कोहली का आज तीसरा गोल्डन डक है। इस सीजन में पहले भी दो बार विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रविवार को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जे. सूचित पहला ओवर कराने के लिए आए और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही कोहली को अपना शिकार बना दिया। इस बॉल को विराट कोहली ने लेग-साइड पर खेलने की कोशिश में अपना कैच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को थमा बैठे।

IPL 2022 में विराट के गोल्डन डक

-लखनऊ, बॉलर- दुष्मंथा चमीरा

– हैदराबाद, बॉलर- मार्को येनसन

-हैदराबाद, बॉलर- जे. सुचित

बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2022 का सीजन अभी तक अच्छा नहीं गया है। इस सीजन में उन्होंने 29 के निचले औसत के साथ 12 मैचों में 216 रन बनाए हैं।

Exit mobile version