News Room Post

Krunal Pandya twitter Hacked: कुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, फैंस ने ऐसे लिए मजे

नई दिल्ली। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या गुरुवार को साइबर अपराध के शिकार हो गए हैं, क्योंकि हैकरों ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया और उनके फॉलोअर्स से बिटकॉइन की मांग की। इस दौरान हैकरों ने कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने कुछ बिटकॉइन के बदले क्रिकेटर के अकाउंट को बेचने की बात कही। हैकर ने कथित तौर पर अवांछित टिप्पणियां कीं और अपने खाते से लगभग 10 ट्वीट भेजे। सुबह 7:31 बजे हैकर ने क्रिकेटर के अकाउंट से एक ट्वीट को रीट्वीट किया। दो मिनट बाद उन्होंने एक यूजर का शुक्रिया अदा किया। बाद में, क्रुणाल का अकाउंट बहाल कर दिया गया और सभी ट्वीट हटा दिए गए।

जैसे ही अकाउंट हैक हुआ फैंस ने लिए मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ”कल के सिलेक्शन के बाद नशे में धुत होकर क्रुणाल पांड्या ने किया ट्वीट, फिर बोलेगा कि ट्विटर अकाउंट हैक हो गया।” वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- ‘दीपक हुड्डा के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुणाल पांड्या का अकाउंट हैक हो गया था। यह घटनाओं की कुछ बेहतरीन सीरीज है।’ इसके अलावा हैकर ने social media plateform पर कुछ यूजर्स के लिए भद्दी टिप्‍पणियां भी की जिससे एक समय के लिए लोगों को लगा कि ये ट्वीट्स क्रुणाल ने ही किए हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कई क्रिकेटर्स का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है। 2019 में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अक्टूबर 2021 में भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हुआ था।

Exit mobile version