News Room Post

Roger Federer Retirement: दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। 41 वर्षीय रोजर फेडरर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर एक ऑडियो क्लिप भी शेयर किया है। इसके ऑडियो टेप के जरिए फेडरर ने अपने अबतक के करियर के बारे में बताया है। इसके साथ उन्होंने 2 पेज का इमोशनल लेटर भी लिखा। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने संन्यास की घोषणा की थी। अपने करियर में महान पुरुष खिलाड़ी ने 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम किए हैं। वे कीर्तिमान को स्थापित करने में विश्व के पहले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने ही सबसे पहले पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा था।

ऑडियो क्लिप में रोजर फेडरर ने कहा कि बीते वर्षों में जिनते भी उपहार मुझे टेनिस की ओर से प्राप्त हए हैं और वो सभी लोग जो मुझे रास्तों में मिले हैं, जैसे मेरे दोस्त , मेरे प्रतिद्वंदी, खासकर मेरे वो दोस्त जिन्होंने हमेशा मेरी मुश्किल वक्त में मेरी मदद की है, आज उन्होंने ऐसे ही कुछ लम्हों में से कुछ बातों आप लोगों के साथ साझा करना चाहूंगा।

आगे उन्होंने कहा, जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं कि बीते तीन वर्ष मेरे लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहा। कभी सर्जरी के रूप में तो कभी चोट के रूप में। मैंने कड़ी मेहनत की थी कि मैं एक बार फिर से आप लोगों के बीच में प्रतिद्वंदी के रूप में आ सकूं। लेकिन, इसके बावजूद भी मैं अपने शरीर की सीमाओं से भी वाकिफ हूं। मैं 41 साल का हूं। मैंने बीते 24 सालों में तकरीबन 1,500 मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ उदारपूर्ण व्यवहार किया है। आगामी वर्ष लंदन में आयोजित किए जा रहे लेवर कप मेरे लिए आखिरी गेम होने जा रहा है और मेरी कोशिश रहेगा कि आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलूं।

 

Exit mobile version