News Room Post

IPL 2023 : ‘कहीं ऐसा ना हो कि आपकी वजह से चेन्नई और धोनी बैन हो जाएं.. सहवाग ने CSK के गेंदबाजों को क्यों दी वार्निंग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। हसी मजाक वाले रवैये के कारण उनके जूनियर और सीनियर उन्हें काफी पसंद करते हैं। इस बार सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की है जो चर्चाओं में आ गई है। बता दें कि अब इस आईपीएल सीजन में चेन्नई ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन यदि गौर से देखा जाए तो चेन्नई की जीत में बल्लेबाजों की भूमिका ज्यादा रही है। चेन्नई की गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट को जाहिर तौर पर अबतक निराश किया है। बीते ज्यादातर मैचों में चेन्नई की गेंदबाजी लाइनअप का लचर प्रदर्शन देख पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के गेंदबाजों को चेतावनी दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चेन्नई की टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई ने 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसके बावजूद भी गेंदबाजों के बदतर प्रदर्शन के कारण चेन्नई को महज 8 रनों से ही इस मुकाबले को जीत पाई थी। इसके आलावा आरसीबी के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने छह वाइड गेंद फेंकी थी, जिससे टीम के मैनेजमेंट को जाहिर तौर पर निराशा हुई। इससे पहले भी LSG के खिलाफ मिली एक विकेट से हार के बाद धोनी ने कहा था, ‘गेंदबाजों को नो-बॉल और वाइड बॉल पर कंट्रोल करने की सख्त जरूरत है। धोनी यहां स्लो ओवर रेट के लिए गेंदबाजों को नसीहत दे रहे थे।

आपको बता दें कि इसी बारे में एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने आगे कहा, ‘सीएसके को आरसीबी के विरुद्ध मुकाबले में एक ज्यादा ओवर फेंकना पड़ा। ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जाएगा। किसी भी सूरत में ऐसी परिस्थिति ना बने कि जहां धोनी को बैन झेलना पड़ जाए और सीएसके को मैदान पर अपने कप्तान के बिना खेलने उतरना पड़े। सहवाग का ये बयां इस समय खूब चर्चाओं में है।

Exit mobile version