News Room Post

India-Pak match: भारत-पाक मुकाबले के पहले मेक माई ट्रिप के दिया पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों को ऑफर, मचा बवाल; मीम्स की भी लगी झड़ी

नई दिल्ली। कुछ ही लम्हें का इंतजार है। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया के सर्वाधिक बहुप्रतिक्षण लम्हें को पूरी दुनिया वास्तविकता के रूप में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीवंत होते हुए दिखेगी। जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। यूं तो वर्ल्ड का कप आगाज बीते 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मुकाबले के साथ हो गया था, लेकिन असली मुकाबला तो आज होने जा रहा है, जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए 4 लाख से भी अधिक दर्शक मैदान में होंगे। इस खास मौके पर राजनीतिक जगत से लेकर, खेल, मनोरंजन, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों के मठाधीश अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। ऐसे में इस मुकाबले में जीत का खिताब अपने नाम करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे अवगत होने के बाद आपके होश फाख्ता हो सकते हैं और बहुत मुमकिन है कि आप इस खबर से वाकिफ होने के बाद खीज में आकर कहें कि यह तो खेल भावना के विरूद्ध है। बहरहाल, आखिर क्या है पूरा माजरा। जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच एक विज्ञापन सामने आया है। इस विज्ञापन को लेकर बवाल छिड़ गया है। इस विज्ञापन में भारत पाकिस्तान को लेकर जो कुछ भी बताया गया है, उसे खेल भावना के विरूद्ध बताया जा रहा है। दरअसल, इस विज्ञापन में पाकिस्तान के हारने पर कंपनी की ओर से लुभावने ऑफर दिए गए हैं। जिसे लेकर कुछ खेल भावना के विरुद्ध बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसका समर्थन भी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो कि इस पर हास्यास्पद टिप्पणी कर रहे हैं। आखिर क्या है इस विज्ञापन में ? आइए, विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि विज्ञापन में कहा गया है कि अगर पाकिस्तान अगर 200 रन बनाकर 10 विकेट के नुकसान पर भारत से मैच हारती है, तो आपको कई लुभावने ऑफऱ दिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में आपको 50 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान 100 रन बनाकर 8 विकेट के नुकसान पर भारत से मैच हारती है, तो 30 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी, जिसके जरिए अगर आप चाहे, तो लुभावने ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर पाकिस्तान 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर मैच हारती है, तो आपको 30 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लुभावने ऑफऱ में क्या है, तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

लुभावने ऑफऱ में स्वादिष्ट भोजन, स्वीमिंग पुल और क्रिकेटरों का स्वागत करने का मौका सहित अन्य लुभावनी सुविधाएं मिल सकती हैं। ध्यान दें, अमूक कंपनी द्वारा जारी किया गया यह विज्ञापन काफी सुर्खियों में है, जिसे लेकर कहीं विवाद तो कहीं सहमतियुक्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, लेकिन आपको बता दें कि इस विज्ञापन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी हास्यास्पद प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ना इश्क में ना प्यार में. जो मजा है पाकिस्तान की हार में. ऐसा कौन इनवाइट करता है यार 🤣 सही खेल गए एमएमटी!

फिलहाल, कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत -पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। कुछ ही देर में टॉस होगा। ऐसे में इस मुकाबले में जीत का खिताब कौन अपने नाम करता है। इस पर सभी की निगहें टिकी रहेंगी।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया 

 

Exit mobile version