News Room Post

KKR vs CSK Playing 11: कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज, यहां देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 (IPL 2023) जारी है। हर दिन मैदान में नई टीम नए जोश के साथ उतर रही है। मुकाबले भी काफी रोमांचक देखने को मिल रहे हैं। बात आज 23 अप्रैल 2023, रविवार की करें तो आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाने है। पहला मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हो गया है। इस मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (Kolkata vs Chennai) आमने-सामने है। तो वहीं, दूसरा मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से होना है। इस दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होनी है। मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। तो अगर शाम साढ़े 7 बजे से होने जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले को आप देखना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन (Prediction Playing 11 ) और कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत…

कहां और कब खेला जाएगा ये मुकाबला

कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा ये मुकाबला कोलकाता स्थित इडेन गार्डेंस स्टेडियम में होगा। मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे मैच के लिए टॉस उछाला जाएगा।

कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाने वाला ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों का लक्ष्य मैच को जीतने का रहेगा। लेकिन बात करें दोनों टीमों की तो अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरी टीम यानी कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंको के साथ तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स 4 अंको के साथ आठवें पायदान पर जगह बनाए हुए है। अब देखना होगा कि आज होने जा रहे मुकाबले में दोनों के बीच किसे जीत हासिल होती है।

ये है चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स

कप्तान- नितीश राणा

जेसन रॉय, एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर /सुयश शर्मा, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स

कप्तान- एमएस धोनी

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्ष्ण, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

Exit mobile version