News Room Post

Rishabh Pant Health: पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाते वक्त लगा मीडिया का हुजूम, कैमरे पर फूटा बहन का गुस्सा

नई दिल्ली। बीते दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। राहत की बात ये रही है कि इस हादसे में वो बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हादसे में वो बुरी तरह से जख्मी हो गए। वहीं पंत के सड़क हादसे की खबर सामने आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। बता दें कि क्रिकेटर पंत को हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी बीच आज अचानक पंत को इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है। पंत के शरीर में कुछ हिस्से में सूजन और दर्द है।

वहीं क्रिकेटर पंत को इलाज के देहरादून के मैक्स अस्पताल लेकर मुंबई में इलाज के लाया जा रहा है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब डॉक्टरों की टीम पंत को एंबुलेंस में रखी है, तो इसी दौरान मीडिया वालों का हुजूम लग जाता है। वहीं भीड़ देखकर पंत की बहन की भड़क जाती है। पंत की बहन वहां मौजूद लोगों को पीछे हटाने के लिए भी कहती है।

इससे पहले डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी थी कि क्रिकेटर पंत को उपचार के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया था कि पंत के इलाज का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर जरुरत पड़ी तो पंत के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।

बता दें कि पिछले 30 दिसंबर 2022 से यानि 6 दिन से पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में एडमिट है। गौरतलब है कि दिल्ली से अपने होम टाउन जाते वक्त ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी और कुछ देर बाद पंत की कार धूं-धूकर जल गई थी और जलकर राग हो गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

 

Exit mobile version