नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। लेकिन इस समय दुनिया की नजर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की हरकतों पर टिकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को ही एशिया कप और अगले दो साल 2023-24 का शेड्यूल जारी किया है। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी बुरा लगा था। पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए यह बात कही थी।
गौरतलब है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच तनातनी के बीच सभी सदस्य देशों को ई-मेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी गई थी। एसीसी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी 22 दिसंबर 2022 को एक ई-मेल के जरिए यह जानकारी दी थी। मगर उनकी ओर से कोई सुझाव या जवाब नहीं आया। इसके बाद नियम के तहत ही जय शाह ने यह शेड्यूल प्रस्तुत किया है।
जय शाह ने ट्वीट करके शेड्यूल जारी किया था. इसी पर जवाब देते हुए नजम सेठी ने ट्वीट किया था, ‘एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए जय शाह का शुक्रिया। विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका होस्ट पाकिस्तान है। जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारे पीएसएल 2023 के संरचना और शेड्यूल को भी सबके सामने प्रेजेंट कर सकते हैं।’