News Room Post

Mirabai Chanu को मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरी खबर

Mirabai Chanu

टोक्यों। शनिवार को मणिपुर की मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हालांकि देश को उनसे गोल्ड जीतने की उम्मीद थी। उधर, चीन की झीहुई हाउ ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि ब्रोंज मेडल इंडोनेशिया की विंडी कैंटिका आइशाह ने जीता। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबर आ रही है कि अब मीराबाई को गोल्ड मिल सकता है। क्या है इस खबर है कि सच्चाई यहां जानें-

सोशल मीडिया पर उड़ रही खबरों की मानें तो मीराबाई को सिल्वर की जगह गोल्ड मिल सकता है। जब से ये खबर वायरल हो रही है तब से देशवासी खुश भी हैं और हैरान भी। क्योंकि अगर उन्हें गोल्ड मिल जाता है तो ये भारतीय खेल के इतिहास में काफी बड़ी बात होगी। इसी के साथ वो ओलिंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलड़ी भी बन जाएंगी।

मीराबाई का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल सकता है, ये खबर ट्विटर से फैली है। दरअसल, अमेरिका के नागरिक काइल बैस ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा-‘स्वर्ण पदक विजेता झुहुई का डोप टेस्ट होगा।’ उनका ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है। सभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। काइल बैस की बात करें तो उनके ट्वीटर बायो में लिखा है कि वो हेमैन कैपिटल मैनेजमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर हैं।

ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ओलिंपिक में 5 हजार खिलाड़ियों का रैंडम डोप टेस्ट किया गया था, जिसमें प्रतियोगिता के पहले और बाद के नूमने शामिल हैं। लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि झुहुई का टेस्ट पॉजिटिव आएगा। हालांकि अगर उनका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो मीराबाई को गोल्ड मेडल मिल जाएगा। लेकिन डोप टेस्ट में क्या आएगा ये तो वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version