News Room Post

Commonwealth Games 2022: आज भारत को गोल्ड दिला सकती हैं मीराबाई चानू, पहले दिन भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त

Meerabai chanu

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज 29 जुलाई को हो चुका है और आज इसका दूसरा दिन है। माना जा रहा है कि 30 जुलाई के दिन भारत की झोली में पदक आने के साथ-साथ आज का दिन भारत के लिहाज से खास हो सकता है। अगर वेटलिफ्टर मीराबाई चानू अपने शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाती हैं तो एसे में राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत का पदक के साथ खाता खुल सकता है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का 30 जुलाई को महिला 49 किग्रा फाइनल का मुकाबला होना है। भारतीय समयानुसार चानू रात के 8 बजे इस मुकाबले के लिए शिरकत करती हुई दिखाई देंगी। आज के दिन उनके प्रशंसकों के लिए सबसे ज्यादा उम्मीद भी मीराबाई चानू से ही है।


ये रहा पहले दिन का हाल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला दिन भारतीय दल के लिहाज से मिला-जुला रहा। भारतीय टीम ने मुक्केबाजी और बैडमिंटन में अपने चिर-प्रदिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त दी। इसके अलावा टेबल टेनिस में भी भारतीय खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त की और महिला हॉकी टीम ने भी अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इन सब के बाद अब आज यानी 30 जुलाई को भी कई भारतीय खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आएंगे।

मीराबाई चानू से रहेगी उम्मीद 

आज देश को पूरी उम्मीद है कि टोक्यों ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू देश को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड दिला सकती हैं। उनके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों से भी भारत को उम्मीद है। आर्टिस्टिक जिम्रास्टिक में पुरुष वर्ग का ऑल राउंड फाइनल योगेश्वर सिंह खेलेंगे। इसके अलावा हॉकी और बैडमिंटन में भी भारत के मुकाबले होने हैं। रियो ओलंपिक के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके नितेंदर रावत मैराथन फाइनल दौड़ेगे और स्विमिंग में कुशाग्र रावत अगर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनसे भी पदक जीतने की उम्मीद रहेगी।

Exit mobile version