News Room Post

कोरोना से जंग में मिताली राज का योगदान, दिए 10 लाख रुपये

बेंगलुरु। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं। मिताली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

मिताली ने टिवटर पर लिखा, “हमें साथ मिलकर इस आपदा से अपने देश को बाहर निकालना होगा। मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पांच लाख रुपये दान करती हूं। ”

आपको बता दें कि मिताली से पहले पहले, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और स्पिनर पूनम यादव भी कोरोना से लड़ाई के खिलाफ आगे आईं हैं।

एक तरफ दीप्ति शर्मा ने पश्चिम बंगाल आपातकालीन राहत कोष में 50000 रुपये दान किये। तो वहीं पूनम यादव ने 2 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की।

Exit mobile version