News Room Post

Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान ने कोहली और SKY को पीछे छोड़ा, गेंदबाजी में भी हैं पाकिस्तानियों कब्जा

sky, virat and rijwan

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के 15वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई में हो रहा है। इस दौरान उपमहाद्वीप की छह टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। इस साल एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को हुई थी, जबकि समापन 11 सितंबर को होगा। फिलहाल अब इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज का समापन हो चुका है और यहां पर कुछ चीजें साफ होती हुई दिखाई दे रही हैं। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बना ली है। शनिवार 3 सितंबर को अफगानिस्तान की टीम का सामना दुसरे राउंड के लिए श्रीलंका से होगा। वहीं , इसके दूसरे दिन एशिया कप का एक और महामुकाबला भारत व पाकिस्तान की टीम बीच खेला जाना है।

मोहम्मद रिजवान टॉप पर 

इसके अलावा यदि इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे टॉप बल्लेबाजों पर बात करें तो इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं। हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले वाले मैच में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 43 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है और अपने आप को टॉप पर काबिज कर लिया है। इस सूची में रिजवान के बाद विराट कोहली और तीसरे स्थान पर सूर्य कुमार यादव मौजूद हैं। उधर गेंदबाजी में बल्लेबीज की तहर पाकिस्तान का जलवा बरकरार है। भारत और हांगकांग के खिलाफ 3-3 विकेट लेने वाले मोहम्मद नवाज 6 विकेट के साथ टॉप पर है। इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर 5-5 विकेट के साथ अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं।

Exit mobile version