News Room Post

T20 WC 2022: टी-20 विश्व कप में मोहम्मद शमी की हुई वापसी, जसप्रीत बुमराह की लेंगे जगह

mohammad shami

नई दिल्ली। अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं, तो जाहिर है कि आपको बड़ी ही बेसब्री से आगामी 16 अक्टूबर का इंतजार होगा और उससे भी ज्यादा बेकररारी से इंतजार होगा 23 अक्टूबर का, क्योंकि जहां एक तरफ 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आगामी 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रही भिड़ंत को देखने के लिए लोगों की बेताबी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि महज 10 मिनट में 20 लाख से भी अधिक टिकट बिक गए। जिससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत का कितनी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे पहले टी-20 को लेकर बड़ी खबर प्रकाश में आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पूर्व बतौर गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह दी गई है। बुमराह इंग्लैंड से स्वदेश आने के क्रम में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद मोहम्मद शमी को शामिल करने का फैसला किया गया। हालांकि, पहले उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। बता दें कि आगामी टी-20 विश्व कप से पहले टीम में फेरबदल की आखिरी तारीख आगामी 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिसके बाद चोटिल हो चुके जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी का नाम प्रस्तावित किया गया था। जिस पर अब मुहर लग चुकी है।

ध्यान रहे कि मोहम्मद शमी चोटिल हो जाने की वजह एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे। वहीं, अब टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मोहम्मद शमी पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत है, लेकिन इस बार अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में मोहम्मद शमी नें भारत की तरफ से नहीं खेले हैं। आखिरी बार उन्होंने 20 विश्व कप 2021 में भारत की ओर से खेले थे। बहरहाल, इस बार टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version