News Room Post

EURO CUP 2020 : मूरे की मदद से वेल्स ने स्विट्जरलैंड को ड्रॉ पर रोका

EURO CUP 2020 : स्ट्राइकर कीफर मूरे के शानदार गोल की मदद से वेल्स ने यहां खेले गए यूरो 2020 के ग्रुप-ए मुकाबले में स्विट्जरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में ब्रील एम्बोलो 49वें मिनट में गोल दागकर स्विटजरलैंड की टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।

Keefer Moore

बाकु। स्ट्राइकर कीफर मूरे के शानदार गोल की मदद से वेल्स ने यहां खेले गए यूरो 2020 के ग्रुप-ए मुकाबले में स्विट्जरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में ब्रील एम्बोलो 49वें मिनट में गोल दागकर स्विटजरलैंड की टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद हालांकि मूरे ने 74वें मिनट में जो मोरेल के क्रॉस पर गोल दागकर वेल्स को 1-1 से बराबरी दिला दी।

यूईएफए के अनुसार, इस मैच को देखने के लिए करीब 8,782 दर्शक स्टेडियम पहुंचे क्योंकि अजरबेजान की प्रशासन ने इस साल मैचों के लिए 31000 तक ही दर्शकों को स्टेडियम आने को मंजूरी दी है।

ग्रुप-ए में इटली अभी टॉप पर है। वेल्स और स्विटजरलैंड के खाते में एक-एक अंक है। वेल्स को अब अपना अगला मुकाबला तुर्की के खिलाफ खेलना है।

Exit mobile version