News Room Post

Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, फोटो आई सामने

Mahendra Singh Dhoni gets Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: बता दें कि इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत से कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र भेजा गया था। हाल ही में जनवरी को  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया था।

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। इसकी तस्वीर सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि माही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलने पर काफी उत्साहित हैं। झारखंड भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने उन्हें ये निमंत्रण दिया है। बता दें कि आज से ठीक 7 दिन 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा इस समारोह में हजारों लोग शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत से कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र भेजा गया था। हाल ही में जनवरी को  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया था।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरभजन सिंह का आया बयान

इससे पहले रविवार को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो संदेश जारी किया था। जिसमें उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामभक्तों को बधाई दी। पूर्व क्रिकेटर ने 22 जनवरी का दिन सभी भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत साल 2007 में टी20 विश्व कप और साल 2011 में वनडे विश्व कप की ट्रॉफी दिलाई थी। साल 2020 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि माही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे है। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है।

Exit mobile version