News Room Post

PSL 2022: MS Vs PSZ, Match 16, क्या पेशावर के जांबाज रोक पाएंगे मुलतान का कारवां! कैसा रहेगा पिच का मिजाज? ये हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन टीम..

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग के 16वें मुकाबले में एक बार फिर मुलतान सुलतानऔर पेशावर जालमी की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 8 बजे से शुरू होने वाला है। अभी तक सभी टीमें लीग में 5-5 मुकाबले खेल चुकी हैं, और उनमें से मुलतान-सुलतान की टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। वहीं, पेशावर जालमी की बात की जाए तो अब तक 5 में से 2 मुकाबले में ही जीत मिली है और इस प्रकार टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत इन्हीं दो टीमों के भिड़ने से हुई थी, जिसमें मुलतान की टीम 57 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही थी। आज के मुकाबले में पेशावर की  टीम जहां अपनी साख के लिए खेलेगी वहीं, मुलतान की टीम अपने विजय रथ को दौड़ाते रहना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

इस पिच की खूबसूरती यह है कि  यहां बल्ले और गेंद के बीच संतुलित मुकाबला देखने को मिलता रहा है। टॉस जीतकर बॉलिंग करना यहां ज्यादा बेहतर विकल्प साबित होता है क्योंकि बाद में ओस भी अपनी भूमिका निभाती है। स्पिनर्स के लिए ये विकेट थोड़ी मददगार रहती है, लेकिन सीम गेंदबाजों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

शान मसूद, टीम डेविड, खुशदिल शाह, बेन कटिंग

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

मो. रिजवान(C), शोएब मकसूद, शान मसूद, हैदरर अली, हजरतुल्लाह जजई, टीम डेविड, बैन कटिंग, खुशदिल शाह (VC), इमरान ताहिर, उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी

Exit mobile version