News Room Post

KKR Vs MI : मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से कोलकाता को दी करारी शिकस्त, सूर्या और ईशान किशन ने की शानदार बल्लेबाजी

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी है, इसके साथ ही मुंबई ने कोलकाता को हराते हुए इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस की गाडी अब पटरी पर लौटने लगी है। वहीं, कोलकाता को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। मुंबई पांच विकेट खोकर 14 गेंद रहते लक्ष्य प्राप्त किया। मुंबई के लिए ईशान किशन ने शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए।

Precap-

मुंबई ने खोया एक विकेट लेकिन पॉवरप्ले में ठोके 72 रन

186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद शानदार रही है, पॉवरप्ले में ही मुंबई ने बेशक रोहित शर्मा का विकेट खो दिया लेकिन ईशान किशन के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 72 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। सूर्यकुमार यादव जो बीते कई मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं वो अबतक सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका थोड़ा टिककर खेलने की जरूरत है। इससे पहले वो 4 मैच में ‘गोल्डन डक’ हो चुके हैं। 4 बार शून्य पर वो इस सीजन में आउट हो चुके हैं। लेकिन इस मैच में उनसे टीम को बेहद उम्मीदें हैं।

MI vs KKR Live Score: कोलकाता ने खोया छठवां विकेट

आपको बता दें कि मात्र 172 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना छठवां विकेट खो दिया है। अबतक अपनी टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ऋतिक शौकीन ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही वेंकटेश अय्यर भी शतक लगाने के बाद आउट हो चुके हैं, इसके आलावा रिंकू सिंह भी आज कुछ खास नहीं कर पाए। और मात्र 18 रन बनाकर कैच दे बैठे। और पवेलियन लौट गए।

देखिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
सबस्टीट्यूटः मनदीप सिंह, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, डेविड विसे।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, राइली मेरेडिथ।
सबस्टीट्यूटः रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, अर्शद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय।

Exit mobile version