News Room Post

IPL 2023, LSG VS MI : एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दी लखनऊ को करारी शिकस्त, अब गुजरात से भिड़ेगी रोहित की ब्रिगेड

नई दिल्ली। नमस्कार, Newsroompost के आईपीएल लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। प्लेऑफ के दुसरे मुकाबले में नंबर तीन और चार की पोजीशन पर क्रमशः मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई के मैदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की पिच हाई स्कोरिंग वाली पिच है इसलिए मुंबई के ओपनर्स पर खासतौर पर नजर रहेगी, इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव पर भी इस मैच में खास दारोमदार होगा।

मुंबई को लगा चौथा झटका, सूर्या और कैमरून लौटे पवेलियन
सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी के चलते लखनऊ के गेंदबाज बेदम नजर आए, लेकिन फिर वापसी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। कैमरून ग्रीन 41 रन बनाकर जबकि सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए।

मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका

ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस को दूसरा बड़ा झटका लगा है, मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। पहले कप्तान रोहित शर्मा एक शॉट मारने के चक्क्र में चलते बने और फिर ईशान किशन जो कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे वो भी यश ठाकुर के गेंद पर शॉट मरने के चक्कर में पीछे विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। इस समय मुंबई का स्कोर 40 रन पर दो विकेट है। इस समय मैदान पर सूर्यकुमार यादव और ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इससे पहले आईपीएल 2023 के पहले प्लेऑफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त देकर 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुम्बई और नई नवेली लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आज प्लेऑफ का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। आईपीएल सीजन इस समय अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस क्रिकेट के महाकुंभ का पहला एलीमिटनेटर मैच आज लखनऊ और मुंबई के बीच जब खेला जाएगा तो सबकी निगाहें मुंबई के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर टिकी रहेंगी। बता दें कि ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो भी टीम यह मुकाबला हारेगी वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में सीधे पहुंच जाएगी जहां उसे पहले प्लेऑफ में हार चुकी गुजरात से मुकाबला करना होगा। चलिए अब आपको चेन्नई के इस मैदान की पिच रिपोर्ट और ड्रीम/फैंटसी11 टीम के बारे में जानकारी देते हैं-

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल समझी जाती है। बल्लेबाजों के लिए इसी के चलते ये पिच किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टॉस जीतकर टीम पहले गेंबाजी करने का फैसला करें।

इस ड्रीम 11 टीम को चुना तो हो सकते हैं मालामाल

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड आलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कैमरून ग्रीन गेंदबाज: रवि बिश्नोई, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला

मुंबई और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

MI प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

LSG प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

Exit mobile version