News Room Post

T20 World Cup 2022 Team India Schedule: टी-20 विश्व कप में भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, जानिए क्या है शेड्यूल

Team India: भारतीय टीम को आगमी टी-20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम के साथ खेलना है। इसी मैच से टीम अपने मिशन टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं।

नई दिल्ली। एशिया कप के बाद टी-20 विश्व कप 2022 में भारत की टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ एक बार फिर से मैदान में दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देगी। इससे पहले सोमवार 12 अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने टीम इंडिया का टी-20 विश्व कप  के लिए ऐलान भी कर दिया है। भारतीय टीम को आगमी टी-20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम के साथ खेलना है। इसी मैच से टीम अपने मिशन टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं। इसके अलावा अन्य टीमों के साथ क्वालीफायर राउंड में भारतीय टीम का मुकाबला होगा। इस हिसाब से टीम इंडिया को अपने ग्रुप में कुल पांच मैच खेलने होंगे।

एशिया कप की तरह टी-20 विश्व कप में भी भारत-पाक की टीम होंगी आमने-सामने

इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप का फॉर्मेट भी पिछले साल 2021 में यूएई में हुए टी-20 विश्व कप की तरह ही रहेगा। यानी सभी ग्रुप स्टेज की टीमों को 5-5 मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद ही हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। यदि भारतीय टीम के पांच लीग मुकाबलों की बात करें तो इनका पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। इसके बाद 27 अक्टूबर को टीम इंडिया की प्रतिद्वंदी टीम का फैसला क्वॉलीफायर राउंड के बाद होगा।

भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज शेड्यूल

23 अक्टूबर- बनाम पाकिस्तान- मेलबर्न- दोपहर 01.30 बजे IST

27 अक्टूबर- A2- सिडनी- दोपहर 12.30 बजे IST

30 अक्टूबर- बनाम साउथ अफ्रीका- पर्थ- शाम 04.30 बजे IST

2 नवंबर- बनाम बांग्लादेश- एडिलेट- दोपहर 01.30 बजे IST

6 नवंबर- B1 मेलबर्न- दोपहर- 01.30 बजे IST


भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय- मोहोम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई

Exit mobile version