News Room Post

नीरज चोपड़ा की हरभजन सिंह ने किया ट्वीट तो गौतम गंभीर ने कहा-‘ऐसा नहीं बोलना चाहिए’

हरभजन

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में अपने दमदार प्रदर्शन के चलते भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले नीरज चोपड़ा को मिल रही बधाईयों का तांता अभी तक जारी है। भाला फेंक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज को बधाई देने वालों में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल थे। हरभजन सिंह ने नीरज की जीत पर मजाकियां अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा था ये जीत 2011 वर्ल्ड कप से भी बड़ी जीत है। हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने हरभजन का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए।’

एक चैनल से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, ‘यह गोल्ड मेडल की जीत 2011 क्रिकेट विश्व कप जीत से भी बड़ी है। इसका जश्न 2011 विश्व कप की तुलना में 50 गुना अधिक मनाना चाहिए।’

जिसके बाद गौतम गंभीर ने हरभजन सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘ये सच है हरभजन लेकिन, आपको ये नहीं बोलना चाहिए…आपको ये नहीं बोलना चाहिए था…आपको ये कभी नहीं बोलना चाहिए।’

ट्वीट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर गंभीर

भले ही गंभीर ने ये ट्वीट नाराजगी में नहीं बल्कि मजाकिया अंदाज में किया हो लेकिन इसे लेकर अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। गौतम गंभीर ने ये ट्वीट भारतीय हॉकी टीम के 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीतने पर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘1983, 2007 और 2011 को भूल जाइए। हॉकी का ये मेडल किसी भी वर्ल्ड कप से बड़ा है।’

Exit mobile version