News Room Post

India tour of New Zealand 2022: टी-20 विश्व कप के बाद भारत की मेजबानी करेगा न्यूजीलैंड, जानिए कब-कब होंगे मैच

INDIAN TEAM

नई दिल्ली। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल काफी व्यस्थ होने जा रहा है। आईपीएल (IPL) जैसे बड़े इवेंट की समापन के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली। इसके बाद एक टीम इंग्लैंड दौरे (Indian Tour) के लिए पहुंची हुई है, तो वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में एक टीम आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) भी खेलना है। इन सब के बाद खबर आ रही है कि टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) के बाद भारतीय टीम (Indian Team) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के दौरे पर जाना होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आज यानी मंगलवार को अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि कीवी टीम इस साल के अंत में भारतीय टीम (Indian Team) की मेजबानी करेगी। इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैच और तीन टी-20 के मैच खेले जाएंगे।


नवंबर में होगी सीरीज

कीवी क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि ‘इंडियन टीम विश्व कप के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड के आकलैंड आएगा।’ बता दें कि इस सीरीज के आयोजन 18 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा। इसके बाद जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत के दौरे पर आएगी।

किस-किस तारीख को होंगे मैच

18 Nov- पहला टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
20 Nov- दूसरा टी20, बे ओवल, माउंट मोनगानुई
22 Nov- तीसरा टी20, मैकलीन पार्क, नेपियर

25 Nov- पहला एकदिवसीय, ईडन पार्क आकलैंड
27 Nov- दूसरा एकदिवसीय, सेडन पार्क, हैमिल्टन
30 Nov- तीसरा एकदिवसीय, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च.

 बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) की तरफ से भारतीय टीम के साथ टी-20 और वनडे मैच खेलने से पहले के भी शेड्यूल का जिक्र करते हए कहा है कि वह टी-20 ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान और बंग्लादेश की भी मेजबानी करेगी। भारत और नवंबर में टी-20 और वनडे मैच के बाद एक संक्षिप्त सीरीज के लिए पाकिस्तान और भारत के दौरे पर भी आएगा।

Exit mobile version