News Room Post

Tokyo Paralympics: नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज की बड़ी जीत, पैरा बैडमिंटन में जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

noida dm suhas

नई दिल्ली। टोक्यो पैरा ओलंपिक के पैरा बैडमिंटन मैच में नोएडा के डीएम और पैरा खिलाड़ी सुहास एल यथिराज ने अपने पहली ही मैच में जीत हासिल की है। जर्मनी के खिलाड़ी को हरा कर वो अगले ग्रुप मैच के लिए क्वॉलिफाई कर गए हैं। गुरुवार को उन्होंने टोक्यो में डेब्यू मैच खेला। जिसमें उनका मुकाबला जर्मनी के निकलास जे पोटे से था।

अपने पहले ही मैच में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल यथिराज को मेंस सिंगल्स SL4 ग्रुप मुकाबले में 2-0 से जीत मिली है। अब उनका अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को होना है। बता दें कि सुहास देश के पहले सिविल सर्वेंट हैं जो टोक्यो पैरा ओलंपिक में देश की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं।

सुहास ने जर्मनी से मैच कुल 19 मिनट में ही जीत लिया। सुहास एक तेज खिलाड़ी होने के साथ-साथ तेज-तर्रार डीएम भी हैं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर काफी कामयाबी हासिल की है। साल 2016 में वो चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में तुर्की में हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी पदक अपने नाम किया।

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास ने टोक्यो आने से पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा- ‘पैरा ओलंपिक में मेडल लेना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान का खिलाड़ी हूं, जिसकी वजह से पदक जीतने को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।’

Exit mobile version