News Room Post

Asia Cup: अब पाकिस्तान का ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर, कल ही भारत को जडेजा के रूप में लगा था झटका

team pakistan

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले कल यानी 4 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो रहे हैं। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि चोट के चलते रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस खबर के बाद भारतीय टीम समेत करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को करारा झटका लगा था। अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के साथ भी होते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के तेज व युवा गेंदबाज शाहनवाज दहानी सुपर-4 मुकाबले से पहले चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी जगह हसन अली को प्लेइन 11 में शामिल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक 24 साल के शाहनवाज दहानी साइड स्ट्रेन की दिक्कत का सामना कर रहे थे। इस कड़ी में अब वो शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर के बाद तीसरे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिनका एशिया कप 2022 में खेलना संदिग्ध लग रहा है।

अभी छोटा ही है क्रिकेट करियर 

चोट के चलते बाहर हुए शाहनवाज दहानी पाकिस्तान के युवा गेंदबाजों में से एक हैं। बता दें कि वो पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। पाकिस्तान क्रिकेट में दहानी को मेहनती गेंदबाजों में से एक माना जाता है। टेप-बॉल और टेनिस बॉल से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया था। एशिया कप 2022 से पहले उन्होंने पिछले साल के अंत 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक कुल 2 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

भारतीय गेंदबाज भी चोट से परेशान 

पाकिस्तान की तरह भारतीय गेंदबाज भी चोट के चलते परेशान है। एशिया कप से पहले ही भारतीय टीम को दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा था। इसके बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बाद में हर्षल पटेल भी साइड स्ट्रेन की वजह से एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए। इसके बाद बीते शुक्रवार को ही रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए।

Exit mobile version