नई दिल्ली। वनडे विश्व कप को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इस बार वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है। इस साल अक्टूबर और नवंबर में विश्व कप खेला जा सकता है। लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का। भारत और पाकिस्तानी टीम के बीच आखिर किस स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। दरअसल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाक के बीच मुकाबला करने के पीछे स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक मैच देख सकते है।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच को लेकर जल्दी ही फैसला ले सकती है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि इस वक्त भारत में आईपीएल लीग खेला जा रहा है आईपीएल की समाप्ति के बाद ही वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है। स्टेडियम में एक लाख दर्शकों की बैठने की क्षमता हैं। इसको लेकर BCCI भारतीय टीम कै मैनेजमेंट से वार्ता भी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जा सकता है। जबकि खिताबी मुकाबला 5 नवंबर को हो सकता है।
हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, धर्मशाला, बेंगलुरु, गुवाहाटी, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, राजकोट, इंदौर में मैचों का आयोजन किया जा सकता है। ऐसे भी खबर है कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के मुकाबले चेन्नई और बैंगलोर में हो सकते है। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तानी टीम आखिरी बार वनडे मैच विश्व कप में साल 2019 में आमने-सामने थी। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।