News Room Post

Tokyo Olympics: हॉकी में हार के बाद ओलंपियन वंदना कटारिया के परिवार का डर से हुआ सामना, जानिए वजह

vandana katariya2

हरिद्वार। टोक्यो ओलंपिक के महिलाओं की हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिजनों को डर का सामना करना पड़ा। उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। जिसने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बुधवार को महिला हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला था। हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में वंदना का घर है। मैच में अर्जेंटीना से भारत के हारते ही दो लोग वंदना के घर के बाहर आए। परिवार के मुताबिक दोनों अगड़ी जाति से हैं। इन लोगों ने घर के बाहर पटाखे जलाने शुरू किए और उनको जातिसूचक गालियां दी। वंदना के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों लोगों ने कहा कि टीम इसलिए हारी, क्योंकि उसमें दलित खिलाड़ी ज्यादा हैं।

परिवार के अनुसार दोनों लोग गांव के ही हैं। वंदना के घरवालों के मुताबिक जब वे बाहर निकले, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें भी जातिसूचक गालियां दी। उन्होंने ये भी कहा कि हॉकी ही नहीं, हर खेल से दलितों को बाहर रखा जाना चाहिए। इन लोगों ने घर के बाहर सूख रहे कपड़े भी उठा लिए और नाचने लगे।

वंदना के परिजनों ने पुलिस को बुलाया। सिडकुल थाने की पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। यह पहला मौका है, जब देश के किसी खिलाड़ी के घरवालों को जातिसूचक गालियों का सामना इस वजह से करना पड़ा क्योंकि टीम मैच हार गई। जबकि, पूरे देश में महिला हॉकी खिलाड़ियों की जय-जयकार हो रही है।

Exit mobile version