News Room Post

आईओसी का संशोधित टोक्यो 2020 क्वालीफिकेशन नियम जारी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो 2020 क्वालीफिकेशन का नया संशोधित नियम जारी किया है। इसके मुताबिक एथलीटों का कोटा बरकरार रहेगा और अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए उम्र मापदंड में बढ़ोतरी की जा सकती है।


नए नियम के अनुसार, क्वालीफिकेशन की नई समय सीमा 29 जून 2021 है और इसकी अंतिम समय सीमा पांच जुलाई 2021 है। व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ क्वालीफाइंग प्रक्रियाओं के प्रभारी होंगे।


ऐसे में जो खिल़ाड़ी पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं उनका कोटा बरकरार रहेगा। 57 प्रतिशत कोटा पहले ही हासिल किया जा चुका है।कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया और इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।

Exit mobile version