News Room Post

Olympics: जजों के फैसले पर मैरीकॉम ने उठाए सवाल, बताया- गेम से तुरंत पहले बदलवाई गई थी रिंग ड्रेस, अब मांगा जवाब

मैरीकॉम

नई दिल्ली। बीते दिन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर का सामना कर बाहर हुईं दिग्गज मुक्केबाज एमसी. मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने एक बार फिर से मैच को लेकर सवालिया निशान सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार सुबह मैरीकॉम की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें ये बताया गया है कि मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले उन्हें ड्रेस बदलने के लिए कहा गया था।

अपने ट्वीट में एमसी. मैरीकॉम ने कहा, “चौंकाने वाला है, क्या कोई एक्सप्लेन कर सकता है कि रिंग की ड्रेस क्या होगी. मुझे प्री-क्वार्टर की बाउट शुरू होने से एक मिनट पहले ही रिंग ड्रेस बदलने को कहा गया. क्या कोई समझाएगा”। बता दें, मैच खत्म होने के बाद गुरूवार को भी मैरीकॉम ने मैच के जजों के फैसले पर सवाल खड़ा किया था। मैरीकॉम ने कहा था कि जब मैच खत्म हुआ तो मुझे लगा कि वो जीत गई हैं, लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्होंने जज के स्कोर देखे।

‘मुझे लगा मैं मैच जीत चुकी हूं’- मैरीकॉम

इसके बाद एक निजी चैनल से बात करते हुए मैरीकॉम ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के सामने अपनी बात कहने को कहा और ओलंपिक में जिस तरह की अंपायरिंग हुई उसपर सवाल खड़े किए। ध्यान हो, एक दिन पहले गुरुवार को 38 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज एमसी. मैरीकॉम को कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हार दी थी। जिसके बाद वो टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई थीं। मैच में एमसी. मैरीकॉम दो बाउट जीत पाईं, जबकि इंग्रिट ने तीन बाउट अपने नाम किए। जजों के रिजल्ट के मुताबिक, मैरीकॉम ने तीसरी और पांचवीं बाउट जीते हैं।

Exit mobile version