News Room Post

World Cup 1983: आज ही के दिन टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, वेस्टइंडीज को हराकर जीता था वर्ल्ड कप

World Cup 1983

नई दिल्ली। 25 जून ये वो तारीख है जिसे भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते है। दरअसल इसी दिन आज से 37 साल पहले 1983 में कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने फाइनल मुकाबले में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रनों से लॉर्ड्स के मैदान पर मात दी थी। बता दें कि भारत ने 25 जून 1932 को लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इसी दिन 1983 को वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना था।

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भारत वर्ल्ड के फाइनल में भी पहुंच पाएगा। लेकिन कपिल देव के विश्वास और खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेस से भारत ने ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाई बल्कि चैंपियन टीम को धूल भी चटाई। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को धूल चटाकर विश्व चैम्पियन बना था।

1983 फाइनल मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 183 रन बनाए। उस वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी और भारत का इतिहास रचने में विफल हो जाएगा, लेकिन मदनलाल और मोहिंदर अमरनाथ ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को महज 140 रन पर ही समेट दिया। और भारत ने यह मैच 43 रन से जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत को आईसीसी और बीसीसीआई ने भी याद किया है। और ट्वीट पर तस्वीर शेयर कर यादें ताजा की।

Exit mobile version