News Room Post

SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में हासिल की रिकॉर्ड जीत, ये खिलाड़ी रहा मैच का हीरो

pakistani team

नई दिल्ली। श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच गॉल में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान  ने जीत दर्ज की है। पहले टेस्ट मैच को पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट रहते जीत लिया। पहली पारी के 4 रनों को जोड़कर पाकिस्तान की टीम को रिकॉर्ड 342 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये पाकिस्तान की टीम के लिए एक ऐतिहासिक जीत रही और इस जीत के हीरो वहां के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक रहे। शफीक की नाबाद 158 रनों की पारी के कारण पाकिस्तानी टीम पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को हराने में कामयाब रही। बता दें कि इस मैदान में अब तक चौथी पारी का सबसे ज्यादा स्कोर 268 रन था।


पहले टेस्ट मैंच में श्रीलंका के कप्तान दिमुख करुणारत्ने ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम पहली पारी में महज 222 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 218 रन ही बना सकी। इस हिसाब से पहली पारी में श्रीलंकाई टीम को 4 रन की लीड मिल चुकी थी। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 342 रनों का लक्ष्य दिया। हांलाकि ये लक्ष्य दूसरी पारी में हासिल करना आसान नहीं था लेकिन पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट रहते इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया।

शफीक ने निभाई अहम भूमिका

दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए गॉल की टर्निंग पिच में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। लेकिन इसके उलट पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए पाकिस्तान की तरफ से इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। कुल मिलाकर अब्दुल्लाह शफीक ने 160 रनों की पारी ने पाकिस्तान की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी दोनों पारियों में शानदार रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 119 जबकि दूसरी पारी में 55 रन बनाए।

Exit mobile version