News Room Post

PAK vs NZ 1st T20 Semi-Final: टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

PAK vs NZ Semi-final: बता दें कि गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल के ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि पाकिस्तान का फाइनल में भारत या फिर इंग्लैंड से मुकाबला होगा।

NZ vs Pak

नई दिल्ली।  टी20 विश्व कप में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया है। खास बात ये है कि 13 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में एंट्री की है। इससे पहले साल 2009 में पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंची थी और टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।  इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रनों बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली।  बता दें कि ही कप्तान बाबर और रिजवान का बल्ला काफी दिनों से खामोश था दोनों की ही बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन दोनों ही बल्ला चला और जिसकी बदौलत पाकिस्तान आसानी से फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल ने 53 रनों की पारी खेली। जबकि केन विलियमसन ने 46 रन ठोके। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 153 रनों का टारगेट दिया। लेकिन पाकिस्तान ने इसे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

बता दें कि गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल के ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोनों के बीच ये महामुकाबला दोपहर 1.30 खेला जाएगा। वहीं इस मैच के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि पाकिस्तान का फाइनल में मुकाबला भारत या फिर इंग्लैंड से होगा।

Exit mobile version