News Room Post

NZ vs SL, World Cup 2023: पाकिस्तान खेल सकता है वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, लेकिन सामने है एवरेस्ट से भी ऊंची चुनौती!

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का आज सबसे अहम मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैडं ने श्रीलंका की लंका लगाकर सेमीफाइनल में पाकिस्तान की राह मुश्किल कर दी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया है। चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की जीत में ट्रेंट बोल्ट का अहम योगदान रहा। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 171 रन पर सिमट गई। श्रीलंकाई बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए, जहां उनका मुकाबला अब भारत से होगा । लेकिन न्यजीलैंड की इस जीत ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल में राह मुश्किल कर दी है। अब पाक को अगर सेमीफाइनल खेलना है, तो पहले खेलकर अगर 300 रन बनाए तो इंग्लैंड को 13 रन ही बनाने देने होंगे और मैच को 287 रन से जीतना होगा। अगर इंग्लैंड पहले खेलती है तो जो स्कोर वो बनाएगी उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में पूरा करना होगा।

कुल मिलाकर सेमीफाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा ऊंचा लक्ष्य है और इसे हासिल करना मुश्किल दिख रहा है, लेकिन अगर पाकिस्तान इस लक्ष्य को भेदने में सफल रहती है, तो यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान पहुंच सकती है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या पाकिस्तान इस लक्ष्य को भेद पाने में सफल रह पाती है की नहीं।

Exit mobile version