नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड वनडे में एकतरफा अंदाज में मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मेलबर्न में शिकस्त का सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं दिया और शानदार जीत हासिल की। एडिलेड के मैदान पर पाकिस्तान की यह जीत 28 साल बाद आई है, इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर 1996 में हराया था।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से फिसड्डी साबित हुई। पूरी टीम 35 ओवरों में महज 163 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई।
हारिस रऊफ का कहर
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एरॉन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। हारिस रऊफ ने इस मैच में अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और एडिलेड के मैदान पर किसी भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी कायम किया।
सैम अय्यूब का धमाकेदार प्रदर्शन
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में सैम अय्यूब ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। सैम अय्यूब ने केवल 71 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जंपा जैसे गेंदबाजों पर आक्रमण कर उन्हें खासा परेशान किया। सैम अय्यूब ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर 122 गेंदों में 137 रनों की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं मिला।
शफीक ने खेली अर्धशतकीय पारी
सैम अय्यूब के आउट होने के बाद अब्दुल्लाह शफीक ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ कप्तान बाबर आजम ने भी नाबाद 15 रन बनाए और पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
Pakistan’s quicks set up a huge win in Adelaide! #AUSvPAK pic.twitter.com/Q3VVNpf0HO
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
पर्थ में होगा निर्णायक मुकाबला
सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा, जो सीरीज का वर्चुअल फाइनल बन गया है।