News Room Post

T20 World Cup: India के नाम की जर्सी के साथ वर्ल्ड कप खेलेगी PAK टीम, भारत के आगे झुका पाकिस्तान

नई दिल्ली। 17 अक्टूबर यानी आज से टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो रहा है। कोरोना के कहर को देखते हुए ये टूर्नामेंट भारत में ना होकर यूएई और ओमान में हो रहा है, लेकिन इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के हाथों में ही है। ऐसे में अब टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम जो जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी उसपर इंडिया लिखा होगा। ये जानकर अटपटा जरूर लगेगा लेकिन इस तरह की जर्सी पहनकर उतरना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मजबूरी है। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team New Jersey) की नई जर्सी का वीडियो पीसीबी ने ट्वीट किया। पीसीबी के ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है पाकिस्तान टीम की जो जर्सी है उसपर इंडिया लिखा है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के मुताबिक, उन सभी टूर्नामेंट में, जो ICC के बैनर तले हो रहे हैं, उसमें हिस्सा लेने वाली सभी देशों की टीमों को अपने सीने के दाईं तरफ टूर्नामेंट के नाम के साथ ही मेजबानी करने वाले देश का नाम और टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना अनिवार्य होगा। वहीं भारत टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी कर रहा है ऐसे में सभी देशों की टीम की जर्सी पर भारत का नाम लिखा होना जरूरी है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टी20 विश्व कप के लिए टीम की नई जर्सी में देखा जा सकता था। हालांकि इस जर्सी में टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में भारत लिखा होना था लेकिन इसमें यूएई का नाम लिखा हुआ था। वहीं जब बाकी अन्य टीमों की जर्सी सामने आई तो उस पर भारत का नाम ही लिखा नजर आया। हालांकि बाद में पीसीबी ने अपनी गलती में सुधार कर लिया।

24 अक्टूबर को भारत-पाक मुकाबला

टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत देखने को मिलेगी। इस मैच से ही दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाया है। साल 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। इसके साथ ही साल 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। अब 2 साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। आखरी बार दोनों के बीच भिड़ंत जून 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। उस वक्त टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से मात दी थी।

Exit mobile version