News Room Post

T20 WC: सेमीफाइनल से इंडिया की विदाई पर पाकिस्तानी वेबसाइट ने कसा तंज तो वसीम जाफर ने दिया मजेदार जवाब, ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़

wasim jafar..

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप से भारतीय क्रिकेट टीम की विदाई हो गई है। एक दिन पहले रविवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार मिली थी। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत को इस बार सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली है इसी को लेकर पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा तो भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उसे ऐसा मजेदार जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर अब यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।


दरअसल, रविवार को पाकिस्तान की एक वेबसाइट Cricket Pakistan ने न्यूजीलैंड की जीत के बाद एक ट्वीट कर पूछा कि भारतीय फैंस आप कैसा महसूस कर रहे हैं। इस ट्वीट को देखने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने अनोखे अंदाज में जवाब देते हुए एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में वसीम जाफर ने लिखा, ‘12-1 के बीच में लंच किया है, अभी भी फुल हैं। वसीम जाफर का ये जवाब इतना शानदार था कि हर कोई इसकी तारीफ करने लगा।’


बता दें, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के इस ट्वीट में कहे गए 12-1 का मतलब वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी मैच हुए हैं, उनके रिजल्ट से है। भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप हो या 50 ओवर वर्ल्डकप को मिलाकर कुल 13 मैच हुए हैं। इन कुल मैचों में से पाकिस्तानी टीम को केवल 1 में जीत मिली है। ये एक मैच भी पाकिस्तान ने इसी टी-20 वर्ल्डकप में अपने नाम किया है। वसीम जाफर के इस ट्वीट पर अब लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

ध्यान हो कि इस टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है। ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पाकिस्तान ने तो ग्रुप-2 में एक भी मैच अपने हाथ से नहीं गंवाया। शुरुआत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से अपने मैच गंवा दिए थे।

Exit mobile version