नई दिल्ली। आर प्रेमदासा मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी है। एशिया कप के इस मुकाबले में भारत की टीम शुरुआत से ही पाकिस्तान की टीम पर हावी रही। चाहे बल्लेबाजी की बात हो चाहे गेंदबाजी की बात हो हर क्षेत्र में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों की आगे बेबस नजर आई तो वही पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरीके से ढेर हो गए। भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम मात्र 128 रन बना सकी और एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को 229 रन से करारी हार मिली, वही बात करें दोनों टीमों के क्रिकेट इतिहास की तो यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।
🇮🇳Vs🇵🇰
- पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारत के गेंदबाजों के आगे बुरी तरह से फेल नजर आई। शुरुआत से ही कोई भी बल्लेबाज जमकर पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सका और एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई। भारत की तरफ से चाहे स्पिन गेंदबाजी हो चाहे तेज गेंदबाजी हो, सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने अभी तक दो विकेट झटके हैं जबकि बुमराह ने एक विकेट, हार्दिक पांड्या ने एक विकेट, शार्दुल ठाकुर ने भी एक विकेट झटका है। पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से फेल हो गया। इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इमाम उल हक और आगा सलमान सस्ते में पवेलियन लौट गए।
- भारतीय गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं, पहले जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को सस्ते में पवेलियन भेजा और अब हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के सबसे मजबूत बल्लेबाज बाबर आजम को मात्र 10 रन पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया है।।
- 357 रन की विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए पाकिस्तान टीम को पहला झटका इमाम उल हक के रूप में लगा ह जिनको जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे पवेलियन लौटना पड़ा अपनी पारी के दौरान कुछ खास नहीं कर पाए, महज 9 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
- इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की उसे देखकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ गए।शुरुआत से बड़े ताबड़तोड़ अंदाज में इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली दोनों ने आक्रामक खेल खेला। विराट कोहली 94 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बना कर नाबाद रहे।
- विराट कोहली और केएल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद 303 रन पर दो विकेट है। विराट कोहली 85 रन पर खेल रहे हैं, जबकि केएल राहुल शतक से मात्र चार रन दूर हैं उनका निजी स्कोर 96 रन है।
- कोहली और केएल राहुल दोनों ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है, इस समय भारत का स्कोर 41ओवर के बाद 255 रन पर 2 विकेट है। दोनों ही बल्लेबाज बड़े ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी का रहे हैं।
- भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, विराट भी हॉफ सेंचुरी के करीब
भारत ने खोया दूसरा विकेट, रोहित के बाद गिल लौटे पवेलियन
बड़ी शानदार फार्म में नजर आए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं।।पहले रोहित शर्मा 56 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर अशरफ को कैच दे बैठे, इसके बाद शुभमन गिल शाहीन अफरीदी की बॉल पर आगा सलमान को 58 रन पर कैच दे बैठे।
भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत, गिल ने जड़ा अर्धशतक
पिछले मुकाबले में बेशक भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया हो, लेकिन इस मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जिस तरीके से गेंदबाजों की कुटाई की है उसे देखकर पाकिस्तानी टीम सदमे में होगी। पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप को पूरी तरीके से दोनों बल्लेबाजों ने ध्वस्त कर दिया है। इसमें भारत का स्कोर 13 ओवर में 96 रन है। रोहित शर्मा 44 रन पर जबकि शुभमन गिल 50 रन बनाकर खेल रहे हैं रोहित शर्मा ने अपनी पारी में तीन छक्के उड़ाए हैं
शुभमन गिल और रोहित की उतरी जोड़ी
- भारतीय सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं। दोनों ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में भारत को शुरुआत दिलाई है अब तक भारत का स्कोर 23 रन हो चुका है।
- क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता इतिहास में दर्ज है और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए यह हमेशा एक बड़ा खेल रही है। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में असाधारण फॉर्म दिखाया है, जिससे यह मुकाबला महत्वपूर्ण हो गया है जो संभावित रूप से एशिया कप की दिशा तय कर सकता है।
- विराट और रोहित इस सीरीज में फॉर्म ने नजर नहीं आए हैं, उनपर बि नजर रहेगी। इसके अतिरिक्त, जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी भारत के लिए गेम-चेंजर रही है, और आज उनका प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
- पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम का शानदार स्ट्रोकप्ले और फखर जमान की विस्फोटक बल्लेबाजी उनकी सफलता में सहायक रही है। ताकतवर शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में उनके गेंदबाज मजबूत भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को रोकने का लक्ष्य रखेंगे।
पिच और मौसम की स्थिति
- आर. प्रेमदासा स्टेडियम संतुलित परिस्थितियों की के लिए जाना जाता है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ प्रदान करता है। उम्मीद है कि कोलंबो में मौसम साफ रहेगा और हल्की हवा चलेगी, जिससे इस उच्च जोखिम वाले मुकाबले के लिए आदर्श खेल की स्थिति सुनिश्चित होगी।
- टीमों को अपने विरोधियों की ताकत और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। पिच की प्रकृति को देखते हुए, बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जिससे मैच आगे बढ़ने के साथ धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलती है।