News Room Post

Sports Presenter Zainab Abbas: भारत और हिंदू विरोधी ट्वीट करने के मामले में फंसी पाकिस्तानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास, हुई कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। पाकिस्तानी खेल प्रस्तुतकर्ता ज़ैनब अब्बास को भारत और हिंदू धर्म के विरोध में आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में भारत से निर्वासित करने का आदेश दिया गया है। BCCI की ओर से उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले वो साइबर अपराध में भी कथित तौर पर संलिप्त रह चुकी हैं। सनद रहे कि वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जिंदल ने हिंदू विरोधी ट्वीट करने के मामले में पाकिस्तानी खेल प्रस्तुतकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जिंदल की ओर से शिकायत पत्र बीसीसीआई और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया। जिसमें यह मांग की गई थी कि जैनब अब्बास को आईसीसी वर्ल्ड के स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के पद से हटाया जाए, क्योंकि उन्होंने भारत और हिंदू धर्म के विरोध में आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं। विनीत जिंदल ने कहा कि निसंदेह हम अतिथि देवो भव: के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं, लेकिन इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि भारत विरोधी लोगों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने भारत आने से पूर्व अपने उत्साह का प्रदर्शन अपने ट्विटर हैंडल पर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत आने पर वो यहां के कल्चर का विशेष रूप से अध्ययन करेंगी। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 2 अक्टूबर को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘दूसरी तरफ क्या है, इस पर हमेशा साज़िश थी, मतभेदों की तुलना में अधिक सांस्कृतिक समानताएं, मैदान पर प्रतिद्वंद्वी लेकिन मैदान के बाहर सौहार्द, एक ही भाषा और कला के लिए प्यार और एक अरब लोगों वाला देश, यहां प्रतिनिधित्व करने के लिए, सामग्री बनाने के लिए और व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठ से विशेषज्ञता लाएँ। क्रिकेट WC2023 के लिए भारत में प्रस्तुति देकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ @आईसीसी फिर से, घर से 6 सप्ताह की दूर की यात्रा अब शुरू होती है।

वहीं, अगर जैनब अब्बास की बात करें, तो पूर्व में कई भारत और  हिंदू धर्म के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी हैं। आइए, इस रिपोर्ट में हम आपको उनके द्वारा किए गए कुछ अपमानजनक ट्वीट्स के बारे में दिखाते हैं।

जानिए कौन है जैनब अब्बास

वर्तमान में जैनब अब्बास स्पोर्ट्स एंकर हैं। इससे पहले वो मैकअप आर्टिस्ट थीं। लेकिन, 2015 में इन्होंने दुनिया न्यूज चैनल में कदम रखा। जहां इन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सईद अजमल और इमरान नजीर के साथ टीवी शो किया। जिसके बाद इनके करियर को नई रफ्तार मिली और इन्होंने स्पोर्टस एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा। बता दें कि उनकी मां भी एंकर थी। वर्तमान में वो पाकिस्तान में सांसद हैं।

Exit mobile version