News Room Post

PAK vs AUS: हार के बाद ट्विटर पर उड़ रहा पाकिस्तान का मजाक, सोशल मीडिया पर लोग ऐसे ले रहे मजे

pakistan

नई दिल्ली। गुरुवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) में सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया। 5 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। आजम का गुस्सा भी हसन अली पर फूटा और उन्होंने उस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया। वहीं हार के बाद ट्विटर पर लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खूब मजे ले रहे हैं। ट्विटर पर क्रिकेट पाकिस्तान नाम के ट्विटर हैंडल के सबसे ज्यादा मजे लिए जा रहे हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान (@cricketpakcompk) ये वहीं ट्विटर हैंडल है जिसकी ओर से 7 नवंबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के टी20 विश्वकप से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लिखा था- ‘बाय-बाय इंडिया. सी यू नेक्स्ट ईयर।’ बीते दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाक टीम को मिली हार के बाद इस ट्विटर हैंडल (@cricketpakcompk) के जमकर मजे लिए जा रहे हैं। क्रिकेट पाकिस्तान के भारत के लिए गए ट्वीट ‘बाय-बाय इंडिया. सी यू नेक्स्ट ईयर।’ पर अब लोग काफी मजे ले रहे हैं। इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बाय बाय पाकिस्तान। सी यू नेक्स्ट ईयर।’

आईएम साजिद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी टीम फैंस आपको कैसा महसूस हो रहा है? आ गया स्वाद? बाय बाय पाकिस्तान सी यू नेक्स्ट ईयर बाय बाय टाटा गुड बाय हो गया खत्म।’


अनुज शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ‘बाय बाय पाकिस्तान…टिकट के पैसे बचे हैं या सब पटाखों में जला दिए थे।’

Exit mobile version