नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल ने 15 सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ी भी है जो टीम के साथ दौरा करेगी। बाबर आजम कप्तान होंगे, जबकि शादाब खान को उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल नसीम शाह को चोटिल होने की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। डॉक्टरों ने मैनेजमेंट को बताया कि नसीम शाह वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे। जिसकी वजह से पाकिस्तान को उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढनी पड़ती और अब वर्ल्ड कप में नसीम शाह के स्थान पर तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह दी गई है। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से हसन अली को नहीं खिलाया जा रहा था।
🚨 Our squad for the ICC World Cup 2023 🚨#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/pJjOOncm56
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2023
पाकिस्तान टीम एशिया कप हारने के बाद अब भारत वर्ल्ड कप खेलने आएगी। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। वहीं 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ मैच खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच महामुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (VC), फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मो. रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।
Traveling Reserves: अबरार अहमद, ज़मन खान, मोहम्मद हारिस
Breaking: Pakistan’s World Cup squad announced 🔥
Babar Azam (c), Shadab Khan (vc), Fakhar Zaman, Imam Ul Haq, Abdullah Shafique, Mohammad Rizwan, Iftikhar Ahmed, Agha Salman, Saud Shakeel, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Hasan Ali, Usama Mir, Mohammad Wasim Jr… pic.twitter.com/1lzpHExH7M
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 22, 2023