News Room Post

VIDEO: कार दुर्घटना के बाद पहली बार IPL मैच देखने पहुंचे पंत, दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ाते नजर आए खिलाड़ी

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का सांतवा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला बेहद दिलचस्प है। मैच के दौरान आने वाले सभी रोमांचक पलों का दर्शक दीर्घा में बैठे लोग लुत्फ उठाने नजर आ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस बीच स्टेडियम में जैसे ही ऋषभ पंत की एंट्री हुई, तो लोगों का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। बता दें कि दुर्घटना के बाद पहली मर्तबा पंत किसी मैच को देखने पहुंचे हैं। बीते वर्ष दिसंबर माह में अपने घर रूड़की जाते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली तस्वीर साझा कर अपनी दूरूस्त होने की जानकारी दी। वहीं, उनके प्रशंसकों ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की कि पंत की हालत अब ठीक है।

वहीं, इस बीच पंत जैसे ही स्टेडियम में पहुंचे तो दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया। लेकिन पंत अभी खुद से चलन में समर्थ नहीं हैं। उन्हें सहारे की दरकार महसूस हो रही है। बता दें कि उन्हें तीन लोगों ने कार से सहारा देकर निकाला। इसके बाद पंत स्टिक के सहारे खड़े हुए। पंत काले चश्मे में नजर आए। मैच के दौरान उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल कार से निकालते दौरान सहारा दिया।

इसके बाद उनसे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला उनसे खुद मुखातिब होने पहुंचे। बता दें कि डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कल ही पंत के दिल्ली आने की जानकारी सार्वजनिक कर दी थी। बहरहाल, उनका वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version