News Room Post

Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक टेबल टेनिस में भारत को मिला पहला मेडल, भाविना पटेल ने जीता सिल्वर

Bhavina Patel

नई दिल्ली। टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास4 वर्ग के फाइनल में पहुंची भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल को हार मिली लेकिन बावजूद इसके वो पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। भाविनाने पैरालंपिक में रजत पदक पर कब्जा जमाया। आज रविवार को फाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 झाउ यिंग ने 34 साल की भाविना को 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी।

शनिवार को सेमीफाइनल में भाविना ने चीन की ही झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। भाविना द्वारा मौजूदा पैरालंपिक खेलों में जीता गया पदक भारत का पहला पदक है। भले ही भाविना को खेल में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्होंने पहले गेम में झाउ यिंग को कड़ी टक्कर दी।

13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में गुजरात के मेहसाणा की भाविना पटेल ने नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया था। यहां भाविना दिव्यांगों के लिए आईटीआई की छात्रा थी। जिसके बाद बाद उन्होंने दृष्टिदोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा और इसी से उन्हे खेल को लेकर रूचि जागी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई 

भाविना की जीत पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “विलक्षण भावना पटेल ने इतिहास रच दिया! वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ घर आएंगी। उसके लिए बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।”

Exit mobile version