News Room Post

Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा DM सुहास को मिला सिल्वर, मोदी बोले- असाधारण है आपका प्रदर्शन

noida dm suhas

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। रविवार को बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल4 फाइनल में सुहास एल यथिराज को फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर ने 63 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से हराया। टोक्यो खलों में भारत के पदकों की संख्या अब 18 हो गई है।

Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल जीतने और टोक्यो में देश का नाम रोशन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सेवा और खेल का अद्भुत संगम! नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान सुहास एलवाई को बधाई देते हुए कहा, “नोएडा के डीएम सुहास एल.यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने भी दी बधाई।

Exit mobile version