News Room Post

Pat Cummins mother passes away: अहमदाबाद टेस्ट मैच के बीच कंगारू टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पैट कमिंस की मां का निधन

नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा हैं। लेकिन चौथे टेस्ट मैच के बीच कंगारु टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का शुक्रवार को देहात हो गया। पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस ने सिडनी में अंतिम सांस ली। उनकी मां लंबे वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। बता दें कि कमिंस इस वक्त अपने घर पर ही है। उन्हें बीच में ही सीरीज छोड़कर जाना वापस जाना पड़ा था। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर पैट कमिंस की मां के निधन पर दुख जाहिर किया। इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा कमिंस की मां को श्रद्धाजंलि और सम्मान देने के लिए हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है। आपको बता दें कि पैट कमिंस के स्थान पर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाल रहे है।

बीसीसीआई ने जताया दुख-

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पैट कमिंस की मां मांरिया के निधन पर ट्वीट करते हुए दुख जताया। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा ,”पैट कमिंस की मां के निधन पर भारतीय क्रिकेट की ओर से हम दुख व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थना उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया। जो कि सही साबित होते दिखाई दे रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 400 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया है। बता दें कि सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।

Exit mobile version