News Room Post

PBKS vs DC Dream 11: IPL में पंजाब और दिल्ली के मैच में चुनी ये ड्रीम 11 टीम तो बन जाओगे मालामाल !

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में अबतक सभी मुकाबले बड़े ही रोमांचक रहे हैं। हालांकि कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है, जबकि गत वर्ष की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। अब 64वां मुकाबला आज (17) मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन औसत ही रहा है। दोनों ही टीमों ने आजतक आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता है। लेकिन इस मैच के बारे में जो सबसे खूबसूरत बात है वो ये है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ये खेला जाएगा।

गौर करने वाली बात ये है कि हालांकि दोनों ही टीमें लगभग इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हैं लेकिन इसके बाद भी पंजाब किंग्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें यह मुकाबला हर हाल में जितना होगा। वहीं दिल्ली इस मुकाबले में इज्जत बचाने के लिए उतरेगी और यह मैच जीतने का प्रयास करेगी। चलिए अब आपको बताते हैं कि वहीं इस मुकाबले के लिए क्या ड्रीम 11 बेस्ट टीम हो सकती है।

पंजाब और दिल्ली की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

कप्तान – शिखर धवन उपकप्तान- अर्शदीप सिंह विकेटकीपर – फिल सॉल्ट बल्लेबाज – प्रभसिमरन, धवन, वॉर्नर, जितेश शर्मा ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, लिविंगस्टोन गेंदबाज – राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशांत शर्मा, मुकेश तिवारी

पंजाब और दिल्ली के मुकाबले की प्लेइंग एकादश (प्लेइंग 11)

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट / सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम क्यूरन, एम। शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Exit mobile version