News Room Post

Video: ‘इंडिया से हो, पाकिस्तान की हार…’, श्रीलंका से हारने पर बौखलाए PCB अध्यक्ष रमीज राजा, भारतीय पत्रकार का फोन भी छीना

Video: दरअसल होता कुछ यूं है कि अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा स्टेडियम के बाहर मौजूद पत्रकारों से बातचीत के लिए पहुंचे होते हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार रोहित जुगलान उनसे पूछता है कि ‘क्या उनके पास पाकिस्तान की जनता के लिए कोई संदेश है, जो श्रीलंका से मिली हार से नाखुश हैं’।

रमीज राजा

नई दिल्ली। बीते दिन रविवार (11 सितंबर 2022) को श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तानी टीम को 23 रनों से मात देकर छठी बार इस खिताब को अपनी झोली में डाल लिया। श्रीलंका की इस जीत के साथ जहां श्रीलंका ने फाइनल में जीत हासिल कर ली तो वहीं, पाकिस्तान का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। श्रीलंका से मिली हार के बाद बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो न सिर्फ अपना गुस्सा जता रहे हैं बल्कि भारतीय पत्रकार का फोन छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल होता कुछ यूं है कि अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा स्टेडियम के बाहर मौजूद पत्रकारों से बातचीत के लिए पहुंचे होते हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार रोहित जुगलान उनसे पूछता है कि ‘क्या उनके पास पाकिस्तान की जनता के लिए कोई संदेश है, जो श्रीलंका से मिली हार से नाखुश हैं’। इतना सुनते ही रमीज राजा बौखला उठते हैं और कहने लगते हैं, ‘आप इंडिया हैं, तो अब आप बहुत खुश होंगे कि पाकिस्तान हार गया है’। इतना कहते हुए वो पत्रकार का फोन पकड़ लेते हैं। हालांकि इस दौरान वो वहां मौजूद बाकी पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं।

पत्रकार रोहित जुगलान ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “क्या मेरा सवाल गलत था- क्या पाकिस्तान के फैन नाखुश नहीं है। ये बहुत गलत था। एक बोर्ड के चेयरमैन के रूप में आपको मेरा फोन नहीं छीनना चाहिए था।” पत्रकार रोहित जुगलान के इस शेयर किए गए वीडियो को देखने के बाद भारतीय यूजर्स रमीज राजा पर भड़क रहे हैं।

सुशांत मेहता नाम के एक यूजर ने रमीज राजा पर नाराजगी जताते हुए लिखा, “आप हमारे रिपोर्टर का फोन कैसे छीन सकते हैं? आप इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं करते कि पाकिस्तानी आपके नेतृत्व से बेहद निराश हैं। रमीज राजा आपकी फ्रस्ट्रेशन बढ़ रही है।”

यहां देखें कुछ और लोगों का रिएक्शन

आपको बता दें कि मुकाबले में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाने में कामयाब हो गई। जिसके बाद इन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 171 रन बनाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जीत श्रीलंका की झोली में चली गई।

Exit mobile version