नई दिल्ली। आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। आईपीएल का फाइनल 28 मई दिन रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में है। कल के क्वालिफायर मैच में मुम्बई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला देखने को मिला जिसमें गुजरात ने मुम्बई को करारी हार दी और जीत हासिल कर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। अब 28 मई को सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होना है। इस बार का फाइनल इस लिहाजे से भी मायने रखता है क्योंकि फाइनल में धोनी की टीम है और शायद धोनी इस बार आईपीएल से भी सन्यास ले सकते है। ऐसे में इनके फैंस धोनी को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहना चाहते है। माही की फैन फॉलोइंग का अंदाजा तो हम सबको बखूबी है। एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फाइनल मैच की टिकट के लिए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है।
आईपीएल के फाइनल मैच की टिकट के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारी संख्या में आपको लोगों की भीड़ दिखेगी। ये भीड़ नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के बाहर की है। जहां फैंस फाइनल के मैच को देखने के लिए टिकट लेने पहुंचे है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग धक्का मुक्की करके टिकट ले रहे है। इस भीड़ को देखकर एक बात तो तय है कि फैंस में आईपीएल को लेकर काफी क्रेज है। हर कोई मैच को लाइव देखना चाहता है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर जा रहे है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा मुझे लगा ऑनलाइन बुकिंग होती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा यह सिर्फ एक आदमी के लिए हो रहा है और वो है थाला। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा क्रेज ऑफ थाला, थाला प्यार है। वहीं एक यूजर ने लिखा अरे घर पर देख लो। वहीं एक यूजर ने लिखा धोनी फाइनल नहीं खेलेगा ये अनाउंस कर दो फिर देखना सन्नाटा।