News Room Post

ओलंपिक गए खिलाड़ियों का PM मोदी ने ऐसे बढ़ाया उत्साह, पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किया ऐसा

modi olympics

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अब तक हुए प्रधानमंत्रियों से अलग छवि रखते हैं। इसका नजारा कई बार पहले देखा जा चुका है। शुक्रवार को भी मोदी ने कुछ ऐसा किया, जो अब तक हुए किसी पीएम को करते नहीं देखा गया था। दरअसल, शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह था। समारोह में भारतीय दल के सदस्य भी शामिल हुए थे। इस दौरान उद्घाटन समारोह का पीएम मोदी ने अपने दफ्तर में बड़ी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट देखा। जैसे ही भारतीय दल की परेड शुरू हुई, नरेंद्र मोदी अपनी कुर्सी से उठे और खड़े होकर ताली बजाने लगे। जब तक भारतीय दल का मार्च पास्ट पूरा नहीं हुआ, मोदी खड़े ही रहे। पहली बार भारत ने ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। देश की ओर से 127 खिलाड़ी अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह में पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने हाथ में तिरंगा लेकर मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। उनके साथ भारत के अन्य खिलाड़ी और अधिकारी थे।

बता दें कि मोदी ने ओलंपिक में जाने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों और उनके परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी और उनका हौसला बढ़ाया था। इससे पहले भी भारत ओलंपिक में खिलाड़ियों को भेजता रहा है, लेकिन पहली बार हुआ है, जब किसी प्रधानमंत्री को खिलाड़ियों की इस तरह हौसला अफजाई करते हुए देखा गया।

 

इससे पहले के पीएम सिर्फ मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से ही मुलाकात करते थे। उन्हें खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से कभी वन-टू-वन बात करते नहीं देखा गया।

Exit mobile version