News Room Post

Video: Olympics में गोल्ड मेडल जीतने पर PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- ‘आज पानीपत ने पानी दिखा दिया’

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा के लिए पूरे देश से बधाई संदेश आ रहे हैं। बता दें कि नीरज ने यह गोल्ड मेडल जैवलिन थ्रो में हासिल किया है। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से बात की और उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी। फोन पर हुई इस बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीएम मोदी फोन के साथ दिखाई दे रहे हैं और नीरज चोपड़ा से बात कर रहे हैं। बातचीत की शुरुआत पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से नमस्ते करते हुए की। उन्होंने कहा कि, नीरज जी नमस्ते! इसके जवाब में नीरज चोपड़ा ने भी पीएम मोदी को सर कहते हुए नमस्ते किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नीरज को उनकी जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज ओलंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया। इस पर नीरज ने कहा कि, मेरे साथ भारतवासियों की दुआएं थी सर।

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, पानीपत ने पानी दिखा दिया। जिसपर पीएम मोदी और नीरज चोपड़ा हंसने लगे। पीएम मोदी ने कहा कि, जिस दिन आप ओलंपिक के लिए जा रहे थे, मैंने देखा कि आपके चेहरे पर एक आत्मविश्वास था, आप पर कोई प्रेशर नहीं था, बिल्कुल हंसते-खेलते थे आप। जवाब में नीरज ने कहा कि, मैंने अपना 100% देने की सोच रखी और मैंने दिया।

पीएम मोदी ने बातचीत में आगे कहा कि, आप तो फौजी हैं, इसलिए और भी बच्चों को तैयार कर पाएंगे। जवाब में नीरज ने कहा कि, बस सर आप ऐसे ही खिलाड़ियों का साथ देते रहिए।

वीडियो

बता दें कि अपनी जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने गोल्ड मेडल के लिए ऐसा कुछ सोचा नहीं था, लेकिन ये जरूर था कि, आज कुछ अगल करने की सोच थी। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे पता था कि आज मैं अपना बेस्ट दूंगा। उन्होंने अपने इस स्वर्ण पदक को दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह को समर्पित किया है।

Exit mobile version