News Room Post

World Cup Final 2023: ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित और विराट से मिले पीएम मोदी, दोनों का थामा हाथ, पहली तस्वीर आई सामने

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मायूस हैं। अब सभी खिलाड़ी अहमदाबाद के होटल से अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं। यकीनन, वर्ल्ड कप ना जीतने का मलाल सभी खिलाड़ियों को रहेगा, लेकिन खेल का यह दस्तूर भी है कि कोई जीतता है, तो कोई हारता है। वहीं, इस विश्व कप में जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया का रहा, वो लाजवाब था। भारत ने सभी मैच जीते लेकिन ना जाने क्यों फाइनल में आकर टीम इंडिया कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिसका नतीजा हुआ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनकी तारीफ की। उन्हें यह एहसास दिलाया कि आप लाजवाब हैं। आपने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है।


इस बीच पीएम मोदी की कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली संग हुई मुलाकात की पहली तस्वीर भी सामने आई है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही है। ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कीं।

वहीं, मोहम्मद शमी पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भावुक हो गए थे। सनद रहे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की बदौलत शमी ने 7 विकेट झटके थे, जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री ने की थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शमी के गांव में उनके नाम का स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया।

वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उन्होंने भी खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। उधऱ,  पीएम मोदी ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड से भी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद अब द्रविड अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बीते रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान द्रविड भी टीम इंडिया की हार पर भावुक हो गए थे।

ड्रेसिंग में पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और किंग कोहली से भी मुलाकात की। रोहित शर्मा की कप्तानी कमाल की रही। उधर, न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग कोहली के बल्ले ने जिस तरह आग उगली, उसका हर कोई दीवाना हो गया। इतना ही नहीं, कोहली ने अपने बल्ले से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो-दो रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिसकी तारीफ खुद सचिन ने भी ट्वीट कर की थी।

वहीं, प्रधानमंत्री ने जसप्रीत बुमराह से भी मुलाकात की। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से इस विश्व कप में तहलका मचाकर रख दिया। वहीं, पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में मुलाकात के दौरान उनकी जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को  बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन टीम इंडिया कंगारुओं को  महज 241 रन का स्कोर ही दे सकी। उधऱ, ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर पर ही इस स्कोर को हासिल कर  यह मैच अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version