News Room Post

Ind vs Aus World Cup Final: वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम-डिप्टी पीएम को भी न्योता

Ind vs Aus World Cup Final: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के इस वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुकाबले को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, जानकारी के मुताबिक इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 19 नवंबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में हैं। 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में प्रवेश किया है। वर्ल्ड कप के इस फ़ाइनल मुकाबले में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। ये महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के इस वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुकाबले को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, जानकारी के मुताबिक इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 19 नवंबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई PM को भी न्योता

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने केवल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं पहुंचेंगे, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस महामुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम और डिप्टी पीएम भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है, कंफर्मेशन का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला होगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद जाएंगे PM मोदी

कड़ी सुरक्षाओं के बीच प्राइम मिनिस्टर मोदी का गुजरात दौरा तय किया जा रहा है। 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। मैच के बाद पीएम मोदी गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां से अगले दिन 20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी चुनावी प्रचार के लिए राजस्थान कुछ करेंगे।

न्यूजीलैंड को धुल चटाकर इंडिया ने ली फाइनल में एंट्री

बता दें कि 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में प्रवेश किया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की महत्वपूर्ण सेंचुरी शामिल रही। वहीं जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच के हीरो भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होनें 9.5 ओवर में 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका कर भारत को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच भी बने।


ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

भारत के फ़ाइनल में पहुंचने के बाद दूसरे दिन 16 नवंबर को इस विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कंगारुओं की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 47.2 ओवर में ही यह मैच जीत लिया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

Exit mobile version